गुरुकिल्ली विद्याधाम संस्था यह एक राष्ट्रीय संस्था है, जिसका उद्देश्य देश के सभी व्यक्तीं को स्वस्थ रखना है। यह संस्था 'सर्वे भवन्तु सुखिना, सर्वे संतु निरामया:' के सिद्धांत को प्रतिपादित करते हुए देश के सभी व्यक्तीं को स्वस्थ बनाए रखने के लिए प्रयास करते हैं। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु संस्था द्वारा अनेक रोगों के लिए मुफ्त औषधींया देश के प्रत्येक व्यक्तीकें लिए घर-घर पहुचांनेके लिए यह संस्था कटीबध्द हैं ।
आयुर्वेद यह स्वास्थ की ऐसी समग्र प्रणाली है जिसका प्राचीन काल से पालन किया जा रहा है । आयुर्वेद के अनुसार केवल बीमारियों य रोगोंसे मुक्ती ही स्वास्थ नहीं है, बल्कि यह शारीरिक, मानसिक तथा अध्यात्मिक संतुलन की स्थति है । हम सबको मिलकर पांच हजार साल पुरानी आयुर्वेद चिकीत्सा पध्दति को घर-घर पहुचाना है ।
मनुष्यके जीवन में व्यापक बढ़ावा देने वाली, सुरक्षात्मक, निवारक, उपचारात्मक, पुनर्वसनसंबंधी और पीड़ारहित देखभाल के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति करना यहीं संस्था का मुल उद्देश है ।